चोर बाज़ार में कितना सस्ता मिलता है आईफोन?

(Photos Credit: Getty)

दिल्ली का चोर बाज़ार दुनियाभर में इसलिए मशहूर है क्योंकि यहां महंगे से महंगा सामान कौड़ियों के भाव में मिलता है. 

चाहे वह आपका पसंदीदा गैजेट हो,  कोई स्किनकेयर प्रोडक्ट या कोई एसेसरी... यहां सब कुछ बेहद सस्ते में मिल जाता है. 

चोर बाज़ार की सैर करने वाले कई लोगों का दावा है कि यहां आईफोन भी बेहद सस्ते में मिल जाता है. 

लोग दावा करते हैं कि ऐपल के इस प्रोडक्ट का लेटेस्ट वर्जन भी चोर बाज़ार में 1000-1500 तक मिल जाता है. 

यूं तो इस बात को साबित करने का कोई ठोस तरीका नहीं कि वहां आईफोन कितने का मिलता है.

इसकी वजह यह है कि चोर बाज़ार को संगठित बाज़ार नहीं बल्कि कई ठियों का एक ठिकाना है. 

हालांकि सोशल मीडिया पर मौजूद इन्फ्लुएंसर टेकूब ने हाल ही में चोर बाज़ार का दौरा किया. 

उन्होंने अपनी वीडियो में दावा किया कि आईफोन 15 चोर बाज़ार में 2000 रुपए तक का भी मिल रहा था. 

कई दुकानदारों ने फोन की कीमत 3000 रुपए भी बताई. कई ने 5000 रुपए. 

हालांकि ये फोन घर पर आकर चलेंगे या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है.