Photos: Pixabay
भारत में लोग चाहें तो आत्मरक्षा के उद्देश्य से हथियार लाइसेंस ले सकते हैं.
अब ऐसे में सबसे बड़ा सवाल जो है वो ये कि हथियार का लाइसेंस कैसे, कहां बनता है और इसे बनवाने में कितना खर्च आता है.
चलिए जानते हैं हथियार का लाइसेंस बनवाने की पूरी प्रक्रिया और इसमें आने वाला.
लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए किसी भी भारतीय नागरिक की उम्र 21 साल या अधिक होनी चाहिए. भारत में बंदूक का लाइसेंस हासिल करने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है.
पिस्टल लाइसेंस लेने के लिए आपको डीएम के दफ्तर में आवेदन करना होगा. यहां से आपका एप्लिकेशन एसपी के कार्यालय में भेजा जाता है और फिर वहां से लोकल पुलिस स्टेशन में भेजा जाता है.
पुलिस स्टेशन में आपका वैरिफिकेशन होता है. औपचारिकता पूरी कर रिपोर्ट के साथ आपका आवेदन वापस डीएम कार्यालय भेज दिया जाता है.
आपकी वैरिफिकेशन के आधार पर डीएम तय करते हैं कि आपको लाइसेंस दिया जाए या नहीं.
भारत में लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है. कई बार एप्लीकेशन देने के महीने भर में लाइसेंस मिल जाता है कई बार इसमें साल भर का समय भी लग जाता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में पिस्टल का लाइसेंस लेने के लिए 1,000 रुपये की फीस जमा करनी होती है.