रिटायरमेंट के बाद कितनी है सचिन की कमाई

Photo Courtesy: Instagram

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के खेल में हर वो मुकाम हासिल किया है जो किसी खिलाड़ी का सपना होता है.

Photo Courtesy: Instagram

वह भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक हैं. सचिन ने अपने 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिसको टोड़ना आसान नहीं है.

Photo Courtesy: Instagram

24 अप्रैल 1973 को मुंबई में सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था. महज 16 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा.

Photo Courtesy: Instagram

उसके बाद एक कम उम्र का लड़का क्रिकेट में एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाता चला गया. 24 साल के क्रिकेट करियर में सचिन को मास्टर ब्लास्टर कहा जाने लगा.

Photo Courtesy: Instagram

वह क्रिकेट लीजेंड बन गए. 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह दिया.

Photo Courtesy: Instagram

सचिन को भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न भी मिल चुका है. साथ ही पद्म विभूषण, पद्म श्री, अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Photo Courtesy: Instagram

भले ही सचिन ने क्रिकेट से संयास ले लिया हो लेकिन उनकी शोहरत आज भी बरकरार है. सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे अमीर एथलीट में से हैं.

Photo Courtesy: Instagram

भले ही वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों लेकिन वह अपने आप में एक ब्रांड बन चुके हैं.

Photo Courtesy: Instagram

भारत के साथ ही कई विदेशी कंपनियों के ब्रांड के साथ सचिन ने करार किया है. ब्रांड एंडोर्समेंट, निवेश और होटल व्यवसाय से सचिन मोटी कमाई कर लेते हैं.

Photo Courtesy: Instagram

मुंबई और बेंगलुरु में सचिन के दो रेस्तरां हैं. इसके अलावा सचिन को पेंशन भी मिलती है. इस तरह से सचिन महीने में लगभग 4 करोड़ से ज्यादा और सालाना 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं.

Photo Courtesy: Instagram

क्रिकेट से संन्यास के बाद बीसीसीआई सचिन तेंदुलकर को हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन के तौर पर देता है.

Photo Courtesy: Instagram

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ 150 मिलियन डॉलर है. भारतीय करेंसी में सचिन 1110 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं.

Photo Courtesy: Instagram

सचिन तेंदुलकर कोच्चि आईएसएल नाम की फुटबॉल टीम के मालिक हैं, जो कि इंडियन सुपर लीग फुटबॉल की एक टीम है. प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बेंगलुरू ब्लास्टर्स टीम के भी मालिक हैं.