(Photos: Getty)
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन 92 साल की उम्र में 26 दिसंबर 2024 को हुआ.
उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली.
मनमोहन सिंह कांग्रेस सरकार में रहते हुए दो बार प्रधानमंत्री का पदभार संभाल चुके हैं.
मनमोहन सिंह का बचपन मां के गुजर जाने के बाद थोड़ी कठिनाईयों से गुजरा पर उनकी शिक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.
उन्होंने अपनी अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से पूरी की थी.
1952 में उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की. जिसके बाद 1954 में अपना मास्टर्स पूरा किया.
उन्होंने 1957 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में फर्स्ट क्लास में डिग्री हासिल की.
इसके बाद उन्होंने ऑक्सफर्ड में दाखिला लिया और वहां से 1962 में डॉ. फिल की डिग्री प्राप्त की. जिसके बाद उन्होंने भारत में बतौर शिक्षक के रूप में अपना करियर शुरू किया.