एक रात AC चलाने से  बिल कितना आएगा?

(Photos Credit: Getty)

गर्मी शुरू हो गई हैं. पूरे भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है. दिन में लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

चिलचिलाती धूप और पसीने से लोग परेशान है. सरकार ने भी हीटवेव को लेकर लोगों को चेतावनी जारी कर दी है.

गर्मी से बचने के लिए लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लेना शुरू कर दिया है. घरों में पंखे-कूलर तो काफी दिन से चलने लगे थे.

अब पंखे-कूलर के साथ एसी भी घर में चलने लगे हैं. दिन के बजाय रात में एसी का ज्यादा इस्तेमाल होता है.

अगर पूरी रात एसी चलाया जाए तो कितना बिजली बिल आएगा? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. गर्मी में बाजार में एसी दो तरह की मिलती हैं, विंडो एसी और स्प्लिट एसी. विंडो एसी स्प्लिट एसी के मुकाबले सस्ती मिलती है.

2. छोटी फैमिली विंडो एसी लगवाना पसंद करती हैं. वहीं बहुत सारे लोग स्प्लिट एसी भी लगवाते हैं. इसमें 1 टन और 1.5 टन का स्प्लिट एसी होता है.

3. अगर रात भर विंडो एसी चलाते हैं तो 200 यूनिट बिजली की खपत होती है. इस तरह महीने में 2 हजार रुपए तक का बिजली बिल आएगा.

4. 3 स्टार की डेढ़ टन की स्प्लिट एसी अगर रात भर चलाते हैं तो रोजाना 9 यूनिट बिजली खर्च होगी. महीने भर में 2500 रुपए तक का बिल आएगा.

5. फाइव स्टार एसी में बिजली की खपत कम होती है. रात भर एसी चलाने पर 8 यूनिट खर्च होगी. इस हिसाब से एक महीने में 2 हजार रुपए तक बिल आ सकता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.