काबा के दरवाज़े में कितने किलो सोना लगा है?

(Photo Credit: AP)

सऊदी अरब के मक्का शहर में मौजूद काबा इस्लाम धर्म की सबसे पवित्र जगह है. 

दुनियाभर से मुसलमान हज करने के लिए यहां आते हैं. सालभर यहां मुसलमानों का तांता लगा रहता है. 

मुसलमान काबे के चारों ओर चक्कर लगाकर हज में हिस्सा लेते हैं. और इस्लाम के पिलग्रिमेज को पूरा करते हैं.

काबा इस्लाम धर्म में जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही यह भव्य भी है. 

काबे की ऊंचाई करीब 43 फीट है और इसमें एक दरवाज़ा लगा है, जो सोने का बना हुआ है. 

इस दरवाज़े में कुल 280 किलोग्राम सोना लगा हुआ है. यह 99.99 प्रतिशत खरा सोना है. 

इसके अलावा काबे पर जो कपड़ा चढ़ाया जाता है, उसे किसवा कहते हैं. किसवा में भी बेशकीमती कढ़ाई होती है. 

यह कपड़ा रेशम का होता है और इसके ऊपर सोने से कढ़ाई की जाती है. 

इस कपड़े को हर साल बकरीद से एक दिन पहले बदला जाता है.