कितनी ऊंचाई पर उड़ते हैं प्लेन?

Image Credit: Getty Images/Pixabay

आज के समय में समय बचाने के लिए काफी लोग फ्लाइट में यात्रा करना पसंद करते हैं. इससे कुछ ही घंटों में किसी दूर वाली जगह तक पहुंच सकते हैं.

भारत में हर रोज 6 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स आसमान में होती हैं. वहीं अमेरिका में ये आंकड़ा 42 हजार से ज्यादा प्लेन का है.

क्या आपको पता है प्लेन आसमान में कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है? इसके पीछे का कारण क्या है?

आसमान में प्लेन आमतौर पर 31 हजार से 42 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हैं. फ्लाइट के इतनी ऊंचाई पर उड़ने की वजह है.

कम ऊंचाई पर हवा की परत मोटी होती है. ऐसे में उसे पार करना मुश्किल होता है. इस वजह से प्लेन आसमान में ज्यादा ऊंचाई पर उड़ते हैं.

फ्लाइट्स ज्यादा ऊंचाई पर अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ता है. साथ ही प्लेन का माइलेज भी बढ़ता है.

जिस तरह रोड पर गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है. आसमान में भी ट्रैफिक होता है. ज्यादा ऊंचाई पर प्लेन के होने से हवाई यातायात से भी बचा जा सकता है.

आमतौर पर पक्षी 40 हजार फीट की ऊंचाई पर नहीं उड़ते हैं. इस वजह से भी प्लेन ज्यादा ऊंचाई पर उड़ते हैं. 

विमान के ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने की एक वजह ईंधन भी है. ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने के दौरान प्लेन में कम ईंधन इस्तेमाल होता है.

प्लेन 42 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर भी उड़ सकते हैं लेकिन विमान इतनी ही ऊंचाई तक जाते हैं. इससे ज्यादा ऊंचाई पर उड़ने पर फ्लाट्स में गड़बड़ी आ सकती है.