(Photos Credit: Getty)
मोदी सरकार का बजट पेश हो गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया.
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने अलग-अलग सेक्टर के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. माना जा रहा कि इससे मिडिल क्लास को फायदा मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट की तारीफ की है. पीएम लोकसभा में भी ताली थपथपाते हुए देखे गए थे.
टैक्स स्लैब में बदलाव हुआ है. इससे लोगों का फायदा हुआ. ज्यादा आय वाले लोगों को इनकम टैक्स भरना होगा.
क्या आपको पता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कितना टैक्स भरते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. प्रधानमंत्री देश का सबसे बड़ा पद है. पीएम मोदी की मंथली इनकम 1.66 लाख है. वहीं बेसिक पेय 50 हजार रुपए है.
2. पीएम मोदी को 45 हजार रुपए पार्लियामेंट्री अलाउंस मिलता है. वहीं खर्चे के लिए 3 हजार रुपए भी मिलते हैं.
3. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप करती है. पीएम मोदी को फ्री मेडिकल केयर भी मिलता है.
4. आम लोगों की तरह भारत के प्रधानमंत्री भी इनकम टैक्स के दायरे में होते हैं. पीएम मोदी को भी इनकम टैक्स देना पड़ता है.
5. पीएम मोदी की सालाना आया 12 लाख से ज्यादा है तो उनको भी टैक्स भरना पड़ेगा. पीएम मोदी को अब 20% इनकम टैक्स देना पड़ेगा.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.