(Photos Credit: Getty)
श्रीलंका भारत का पड़ोसी देश है. भारत के श्रीलंका से काफी अच्छे संबंध हैं. भारत से श्रीलंका दूर भी नहीं है.
भारत और श्रीलंका के बीच तमिलनाडु का समन्दर है. समुद्र पार करते ही श्रीलंका आ जाता है.
भारत और श्रीलंका के संबंध आज ही एक-दूसरे से जुड़े हुए नहीं है. पुराणों में भारत-श्रीलंका का कनेक्शन है.
हर देश की करेंसी अलग-अलग होती है. भारत और श्रीलंका की मुद्रा भी अलग-अलग है. इनकी कीमत भी अलग है.
भारत के 100 रुपए श्रीलंका में जाकर कितने हो जाते हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. भारतीय करेंसी को इंडियन रुपया कहा जाता है. वहीं श्रीलंका की मुद्रा श्रीलंकन रुपी के नाम से जाना जाता है.
2. भारतीय रुपए को INR में लिखा जाता है. वहीं श्रीलंकन रुपी को LKR शब्द में लिखा जाता है.
3. श्रीलंका और भारतीय करेंसी में इंडिया की मुद्रा की कीमत ज्यादा है. भारत के 1 रुपए की कीमत श्रीलंका में 3.50 श्रीलंकन रुपी हो जाती है.
4. भारत का एक रुपया श्रीलंका में 3.50 रुपए हो जाता है. वहीं इंडिया के सौ रुपए श्रीलंका में 350 रुपए हो जाते हैं.
5. भारत की तुलना में श्रीलंका की करेंसी की कीमत कम है. इस वजह से बड़ी संख्या में भारतीय लोग श्रीलंका घूमने के लिए आते हैं.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.