(Photos Credit: Getty)
इरफान पठान भारत क्रिकेट का एक जाना-माना नाम है. इरफान पठान भारत के पूर्व ऑलराउंडर हैं.
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इरफान पठान कमेंट्री करते हैं. आईसीसी इवेंट्स में भी पठान कमेंट्री करते हुए दिखाई देते हैं.
इरफान पठान आईपीएल में भी कमेंट्री करते थे लेकिन इस बार वो कमेंट्री करते हुए नहीं दिखाई देंगे.
आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल में इरफान पठान को शामिल नहीं किया गया है. पठान आईपीएल में कमेंट्री नहीं करेंगे.
आईपीएल में कमेंट्री से इरफान पठान कितने पैसे कमाते थे? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. इरफान पठान भारत के शानदार खिलाड़ी रहे हैं. पठान ने इंडिया को कई मैच भी जिताए हैं.
2. इरफान पठान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में पठान ने 100 विकेट और वनडे में 173 विकेट लिए हैं.
3. इरफान पठान ने अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए 103 आईपीएल मैच भी खेले हैं. आईपीएल में पठान के नाम 80 विकेट और 1139 रन हैं.
4. इरफान पठान आईपीएल में कमेंट्री से अच्छा खासा पैसा कमाते रहे. इस बार उनको करोड़ों का नुकसान होगा.
5. रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान पठान को आईपीएल में कमेंट्री करने से 1.67 करोड़ रुपए की कमाई होती थी.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.