ताजमहल, लालकिला जैसी धरोहरों को बनाने में कितना पैसा खर्च हुआ?

बादशाह शाहजहां ने साल 1632 में ताजमहल का निर्माण शुरू करवाया था. जबकि इमारत साल 1653 में बनकर तैयार हुई.

Courtesy: Instagram

ताजमहल को बनाने के लिए 32 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इसको बनाने के लिए 20 हजार मजदूर काम पर लगाए गए थे.

Courtesy: Instagram

इन्फोर्मेटिव पोर्टल वंडरलिस्ट डॉट कॉम के मुताबिक अगर ताजमहल अब बनाया जाता तो 6700 करोड़ रुपए खर्च होता.

Courtesy: Instagram

लाल किला की आधारशिला 29 अप्रैल 1638 को रखी गई थी. जबकि इसको बनाने का काम 1648 तक चला.

Courtesy: Instagram

लाल किला 10 साल में बनकर तैयार हुआ. इसको बनाने में एक करोड़ रुपए खर्च हुए थे.

Courtesy: Instagram

कुतुब मीनार का निर्माण साल 1192 में शुरू हुआ था. इसको कुतुब-उद-दीन ऐबक के शासन में बनाया गया था.

Courtesy: Instagram

कुतुब मीनार को बनाने में 50 हजार सिक्के खर्च हुए थे. इसको बनाने में लाल पत्थर का इस्तेमाल किया गया था.

Courtesy: Instagram

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को साल 1887 में अंग्रेजों ने बनवाया था. महारानी विक्टोरिया के सत्ता संभालने की गोल्डन जुबली की याद में बनाया गया था.

Courtesy: Instagram

उस समय इसे विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था और इसको बनाने में 16.13 लाख रुपए खर्च हुए थे. ये यूनेस्को की लिस्ट में शामिल है.

Courtesy: Instagram