बादशाह शाहजहां ने साल 1632 में ताजमहल का निर्माण शुरू करवाया था. जबकि इमारत साल 1653 में बनकर तैयार हुई.
Courtesy: Instagram
ताजमहल को बनाने के लिए 32 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. इसको बनाने के लिए 20 हजार मजदूर काम पर लगाए गए थे.
Courtesy: Instagram
इन्फोर्मेटिव पोर्टल वंडरलिस्ट डॉट कॉम के मुताबिक अगर ताजमहल अब बनाया जाता तो 6700 करोड़ रुपए खर्च होता.
Courtesy: Instagram
लाल किला की आधारशिला 29 अप्रैल 1638 को रखी गई थी. जबकि इसको बनाने का काम 1648 तक चला.
Courtesy: Instagram
लाल किला 10 साल में बनकर तैयार हुआ. इसको बनाने में एक करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
Courtesy: Instagram
कुतुब मीनार का निर्माण साल 1192 में शुरू हुआ था. इसको कुतुब-उद-दीन ऐबक के शासन में बनाया गया था.
Courtesy: Instagram
कुतुब मीनार को बनाने में 50 हजार सिक्के खर्च हुए थे. इसको बनाने में लाल पत्थर का इस्तेमाल किया गया था.
Courtesy: Instagram
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को साल 1887 में अंग्रेजों ने बनवाया था. महारानी विक्टोरिया के सत्ता संभालने की गोल्डन जुबली की याद में बनाया गया था.
Courtesy: Instagram
उस समय इसे विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था और इसको बनाने में 16.13 लाख रुपए खर्च हुए थे. ये यूनेस्को की लिस्ट में शामिल है.
Courtesy: Instagram