PTI12 13 2 1734165446

वर्ल्ड चैंपियन बने गुकेश को कितना इनाम मिला?

gnttv com logo

(Photo Credit: PTI)

PTI12 13 2 1734165432

भारत के 18 साल के डी गुकेश ने सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनने का कीर्तिमान रच दिया है. 

PTI12 12 2 1734166645 1

गुकेश फिडे की ओर से होने वाला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच तक पहुंचे थे. 

PTI12 12 2 1734166507 2

यहां गुकेश का सामना चीन के वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन से हुआ. और गुकेश ने उन्हें 7.5-6.5 के स्कोर से हराया.

गुकेश इसी के साथ भारत के दूसरे वर्ल्ड चैंपियन बन गए. इससे पहले उनके गुरू विश्वनाथन आनंद भी वर्ल्ड चैंपियन बने थे. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के लिए गुकेश को अच्छा प्राइज मनी भी मिला है. लेकिन डिंग लिरेन भी खाली हाथ घर नहीं लौटे हैं.

दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 25 लाख डॉलर का प्राइज मनी पूल रखा गया था. एक मैच जीतने के लिए दो लाख डॉलर मिलने वाले थे. 

PTI12 13 2 1734165479

गुकेश ने तीन मैच जीते, जिसके लिए उन्हें छह लाख डॉलर यानी करीब पांच करोड़ सात लाख रुपए मिले.

वहीं डिंग को दो मैच जीतने के लिए चार लाख डॉलर या 3.38 करोड़ रुपए मिले. बचे हुए 15 लाख रुपए दोनों खिलाड़ियों में बराबर बांट दिए गए.

यानी गुकेश को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर 13.5 लाख डॉलर या 11.45 करोड़ रुपए मिले. 

वहीं पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को  11.5 लाख डॉलर या 9.75 करोड़ रुपए मिले.