(Photos Credit: Getty/AI)
भारत में नागरिकों को न्याय दिलाने की एक पूरा सिस्टम है. लोगों को न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
देश में कई स्तर पर कोर्ट चलती हैं. कुछ मामलों के लिए अलग कोर्ट भी होती हैं. लोग इन जगहों पर न्याय पाते हैं.
इन सभी न्यायालयों में सुप्रीम कोर्ट सबसे ऊपर होता है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम फैसला माना जाता है.
सुप्रीम कोर्ट में लोगों को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी जज के पास होती है. जज हर रोज कई मामले देखते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी कितनी होती है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. सुप्रीम कोर्ट कई सारे जज होते हैं लेकिन सबसे बड़े पर चीफ जस्टिस होते हैं. इनके नेतृत्व में बड़े मामलों की सुनवाई होती है.
2. सुप्रीम कोर्ट के जजों को लगभग एक जैसी सैलरी और सुविधाएं मिलती है. हालांकि, चीफ जस्टिस की सैलरी थोड़ी ज्यादा होती है.
3. भारत के चीफ जस्टिस को हर महीने 2.80 लाख रुपए सैलरी मिलती है. इसके अलावा कई तरह के अलाउंस भी मिलते हैं.
4. सुप्रीम कोर्ट के दूसरे जजों को हर महीने 2.50 लाख रुपए सैलरी मिलती है. इसके अलावा कई सारे अलाउंस भी दिए जाते हैं.
5. हाई कोर्ट के जजों की सैलरी सुप्रीम कोर्ट के जज से कम होती है. हाई कोर्ट के जजों को हर महीने 2.25 लाख रुपए वेतन मिलता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.