इस दिन धरती पर आएंगी सुनिता विलियम्स

Images Credit: X

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जल्द ही स्पेस से धरती पर लौटने वाली हैं.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 19 मार्च को सुबह साढ़े 3 बजे धरती पर वापस लौटेंगी.

सुनीता विलियम्स की टीम को क्रू-10 मिशन के तहत धरती पर लाया जाएगा. अब दोनों स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल से धरती पर लौटेंगे.

चलिए आपको बताते हैं कि सुनीता विलियम्स को आखिर कितनी सैलरी मिलती होगी?

NASA के स्पेस यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अमेरिका के जनरल शेड्यूल सिस्टम के जीएस-15 सैलरी ग्रेड में आते हैं.

यह जीएस सिस्टम में संघीय कर्मचारियों के लिए हाइएस्ट लेवल है.

जीएस-15 के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों को करीब 1.08 करोड़ रुपए से लेकर 1.41 करोड़ रुपए के बीच सालाना सैलरी मिलती है.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 8 दिन के मिशन पर स्पेस में गए थे. दोनों 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेस यान से ISS के लिए गए थे.

सुनीता विलियम्स तकनीकी समस्या के चलते 9 महीने से ISS में फंसे हुए हैं.