पूरी दुनिया पैदल घूमने में कितने दिन लगेंगे?

(Photos Credit: Pixabay)

घुमक्कड़ी किसके मिज़ाज में नहीं होती? हर कोई दुनिया देखना चाहता है. नई चीजें अनुभव करना चाहता है.

कहते हैं कि अगर कोई इंसान औपचारिक शिक्षा हासिल नहीं कर सकता तो उसे दुनिया घूम लेनी चाहिए.

लेकिन दुनिया घूमने के पैसे किसके पास हैं? तो इसका जवाब है कि दुनिया को पैदल भी घूमा जा सकता है. बस चाह होनी चाहिए. 

देखिए, अगर आप एक कमर्शियल फ्लाइट से दुनिया घूमना चाहते हैं तो इसमें आपको करीब सात दिन का समय लगेगा. 

हालांकि इस तरह आप सिर्फ दुनियाभर के हर देश या हर महाद्वीप पर कदम ही रख पाएंगे. 

अगर आप सिर्फ दुनिया के अहम शहर देखना चाहते हैं तो यह काम अपने प्राइवेट जेट पर तीन दिन में ही कर सकते हैें. 

अगर आप एक कार में पूरी दुनिया घूमना चाहते हैं तो आपको इसमें 3-6 महीने लगेंगे. हालांकि आप समंदर पार करके अमेरिका नहीं जा सकेंगे. 

बात करें अगर नाव की तो इससे दुनिया घूमने में तीन-पांच साल तक का समय लग सकता है. यह आपके रास्ते, स्टॉप्स और मौसम पर निर्भर करेगा. 

हां अगर पैदल दुनिया घूमने की बात करें तो इसमें आपको 10 से 20 साल तक लग सकते हैं.  

टॉम टुर्किक नाम के एक शख्स ने सात साल में पूरी दुनिया का सफर किया भी था. उन्होंने इसपर किताब भी लिखी.