(Photos Credit: Getty)
भारत में लाखों लोग शराब पीते हैं. यही वजह है कि देश में हर जगह पर आपको शराब की दुकान मिल जाएगी.
भारत में कुछ जगहों पर शराबबंदी है. कुछ धार्मिक स्थलों पर शराब बैन है लेकिन ज्यादातर जगहों पर शराब मिल जाती है.
शराब स्वास्थ्य के लिए काफी खराब होती है. इससे किडनी-लीवर खराब होते हैं. इसके बाद भी लोग शौक से पीते हैं.
काफी लोगों को व्हिस्की पीना पसंद होता है लेकिन कई सारे लोगों को पैग बनाना नहीं आता है. उनको पानी मिलाने को लेकर कन्फ्यूजन रहता है.
व्हिस्की के एक पैग में कितना पानी मिलाना चाहिए? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. व्हिस्की पीने वाले 99 फीसदी लोगों को ये नहीं पता कि एक पैग में कितना पानी मिलाना चाहिए. इस वजह से वो दूसरों पर निर्भर रहते हैं.
2. कोई पैग बनाने के दौरान पानी ज्यादा कर देता है तो कई व्हिस्की ज्यादा मिला देता है. इससे पैग का स्वाद अच्छा नहीं रहता है.
3. पैग अच्छा नहीं बनेगा तो व्हिस्की का स्वाद अच्छा नहीं लगेगा. उसके बाद दोबारा व्हिस्की पीने का मन नहीं करेगा.
4. व्हिस्की के अच्छे पैग में 80 फीसदी व्हिस्की और 20 फीसदी पानी होना चाहिए. इससे व्हिस्की का स्वाद बना रहता है.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.