कितने पैसे वाले हैं सीएम नीतीश के बेटे निशांत?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के सियासी आगाज को लेकर एक बार फिर अटकलें लगाई जा रही हैं.

इन अटकलों के बीच लोग निशांत के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं निशांत के पास कितनी दौलत है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में निशांत कुमार पिता सीएम नीतीश कुमार से 5 गुना अमीर थे. सीएम नीतीश के पास 1.64 करोड़ रुपए की संपत्ति थी.

सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार के पास बैंकों में 1.28 करोड़ रुपए जमा थे.

निशांत के पास 1.63 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 1.98 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.

निशांत के पास नालंदा और पटना में रेजिडेंशियल बिल्डिंग के साथ नालंदा में खेती और आवासीय जमीन है.

एक जनवरी 2024 को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार 1.64 करोड़ रुपए के मालिक हैं.

नीतीश कुमार के पास दिल्ली के द्वारका में एक अपार्टमेंट में फ्लैट भी है. जिसकी कीमत 1.48 करोड़ रुपए है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार के पास एक लाख 28 हजार रुपए की 2 सोने की और एक चांदी की अंगूठी है.