इस साल आपकी सैलरी में कितना होगा इजाफा?

सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर हर कर्मचारी चिंतित रहता है. AON सर्वे के मुताबिक साल 2024 में भारत में सैलरी में  9.5 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. 

भारत में सबसे ज्यादा सैलरी बढ़ोतरी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में हो सकती है. इस सेक्टर में इस साल 10.1 फीसदी बढ़ोतरी संभव है.

AON एनुअल सैलरी इंक्रीज एंड टर्नओवर सर्वे 2023-24 के मुताबिक लाइफ साइंस और फाइनेंशियल सर्विसेज में 9.9 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना है.

टेक्नोलॉजी प्लेफॉर्म एंड प्रोडक्ट्स सेक्टर में 9.5 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है. जबकि ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स सेक्टर में 9.8 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

पिछले साल के मुकाबले इस साल सैलरी बढ़ोतरी में मामूली कमी हो सकती है. पिछले साल 9.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन इस बार 9.5 फीसदी का अनुमान है.

टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग एंड सर्विसेज सेक्टर में 8.2 फीसदी और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस सेक्टर में 9.9 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है.

सर्वे के मुताबिक रिटेल सेक्टर में सैलरी में 8.4 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है. जबकि प्रोफेशनल सर्विसेज में 9.7 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

ई-कॉमर्स सेक्टर की नौकरियों में 9.2 फीसदी सैलरी बढ़ोतरी का अनुमान है. जबकि फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में 9.6 फीसदी की बढ़ोतरी संभव है.

रिपोर्ट के मुताबिक APAC रीजन की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे अधिक सैलरी बढ़ोतरी कर सकता है.