चीन के 1000 रुपए भारत में कितने होंगे?

(Photos Credit: Getty)

चीन ने बीते कुछ सालों में आर्थिक मोर्चे पर तेज़ी से तरक्की की है. 

चीन न सिर्फ कई मामलों में अपनी बुनियादी ज़रूरतें पूरी कर लेता है, बल्कि बहुत सारा सामान दुनियाभर में इंपोर्ट करता है. 

चीन के इंपोर्ट को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में चीन के ऊपर भारी टैरिफ लगा दिए हैं.

जब चीन दुनियाभर में इंपोर्ट कर रहा है और अपने खज़ाने भर रहा है तो ज़ाहिर है कि उसकी करेंसी भी इससे मज़बूत हुई होगी. 

मौजूदा दौर में अमेरिका का एक डॉलर चीन के साथ युआन के बराबर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की तुलना में चीन का युआन कितना ताकतवर है? 

दरअसल चीन के 1000 युआन भारत में 11,500 रुपए के बराबर हैं. यानी आप इतनी रकम में एक टिकाऊ और काम चलाऊ मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. 

आप चीन के 1000 युआन से भारत में दिल्ली-बेंगलुरु या दिल्ली-मुंबई फ्लाइट बुक कर सकते हैं. 

आप चाहें तो इतनी रकम से किसी थ्री स्टार होटल में 2-3 रात रुक भी सकते हैं.

अमेरिका ने भले ही चीन पर टैरिफ लगा दिए हैं लेकिन आने वाले समय में इस देश की करेंसी और मजबूत होने की संभावना है.