सीमा की यूट्यूब से पहली कमाई 45,000 रुपये थी.
आपको बता दें कि सीमा और उनके पति सचिन मीणा के पास कुल 6 यूट्यूब चैनल हैं. जिसमें वह अब सभी मोनेटाइज हो चुके हैं.
उनकी आय यूट्यूब विज्ञापन, सुपर चैट, डोनेशन, ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सर्ड वीडियो से होती है.
सीमा के अनुसार, 5 मिनट के वीडियो पर 1,000 व्यूज पर लगभग 25 रुपये मिलते हैं, जबकि यूट्यूब शॉर्ट्स के 1 लाख व्यूज पर लगभग 1 डॉलर (80-82 रुपये) मिलते हैं.
यूट्यूब से हो रही अच्छी कमाई के कारण सीमा ने अपने पति सचिन को नौकरी छोड़ने की सलाह दी है ताकि वे परिवार के साथ अधिक समय बिता सकें.
सीमा अपने चैनलों पर फैमिली लाइफ, व्लॉग्स और अन्य कंटेंट साझा करती हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ी है.
हालांकि उनकी कुल संपत्ति का सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन मासिक कमाई लाखों में पहुंचने की संभावना है.
यूट्यूब और सोशल मीडिया के जरिए, सीमा ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया है और खुद को एक लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर के रूप में स्थापित किया है.