औरंगजेब का अंत कैसे हुआ?

(Photos Credit: AI Photos)

जब भी भारत के इतिहास की बात होगी तो मुगलों का जिक्र जरूर होगा. भारत के इतिहास में मुगलों की अमिट छाप है.

मुगलों ने भारत पर करीब 400 साल राज किया. बाबर ने भारत में मुगल सल्तनत की स्थापना की थी. बहादुरशाह जफर आखिरी मुगल बादशाह था.

मुगलों में अकबर को सबसे उदार बादशाह माना जाता है. वहीं औरंगजेब को सबसे क्रूर बादशाह के तौर पर देखा जाता है.

सभी मुगल बादशाह में औरंगजेब ने सबसे ज्यादा समय तक भारत पर राज किया था. औरंगजेब आखिरी प्रभावी मुगल बादशाह था.

क्या आपको पता है औरंगजेब की मौत कैसे हुई थी? आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

औरंगजेब मुगल सल्तनत का छठा बादशाह था. औरंगजेब खुद को आलमगीर कहलाना पसंद करता था.

औरंगजेब ने बादशाह बनने के लिए अपने पिता शाहजहां को कैद करवाया. वहीं भाई दारा शिकोह की हत्या करवा दी.

औरंगजेब ने गैर-मुस्लिमों पर लगने वाले जजिया कर वसूलना शुरू कर दिया था. औरंगजेब से जनता त्रस्त रहा करती थी.

औरंगजेब की मौत सामान्य तरीके से हुई थी. मौत के समय औरंगजेब खुद से बातें किया करता था.

औरंगजेब की मौत 3 मार्च 1707 को अहमदनगर के पास हुई. महाराष्ट्र के खुल्दाबाद में औरंगजेब की कब्र है.