हुमायूं की मौत कैसे हुई थी?

(Photos Credit: AI)

भारत पर कई वंशों और राजाओं ने राज किया. सबसे अंत में भारत पर राज करने वाले अंग्रेज रहे.

अंग्रेजों से पहले हिन्दुस्तान में मुगलों का राज था. मुगल वंश का स्थापना बाबर ने की थी.

बाबर फरगना से हिन्दुस्तान आया. बाबर ने कई राजाओं को हराया और फिर हमेशा के लिए यहीं बस गया.

बाबर के बाद हिन्दुस्तान के तख्त पर हुमायूं बैठा. हुमायूं ने कई सालों तक इस देश पर राज किया.

बाबर के बेटे हुमायूं की मौत कैसे हुई थी? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.

1. भारत में मुगल वंश के संस्थापक बाबर के चार बेटे थे. हुमायूं बाबर का सबसे बड़ा बेटा था. मरने से बाबर ने हुमायूं को उत्तराधिकारी बनाया.

2. हुमायूं का पूरा नाम नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं था. हुमायूं का जन्म 6 मार्च 1508 को काबुल में हुआ था. बाबर की मौत के बाद हुमायूं का राज्याभिषेक हुआ.

3. 1539 में चौसा की लड़ाई में शेरशाह सूरी ने मुगलों का हरा दिया. शेरशाह ने हुमायूं को भारत से बाहर निकाल दिया.

4. कई सालों तक हुमायूं हिन्दुस्तान के बाहर रहा. 1555 में हुमायूं फिर से दिल्ली के तख्त पर बैठा. हिन्दुस्तान में फिर से मुगलों का राज आया.

5. 1556 में हुमायूं लाइब्रेरी की सीढ़ी से नीचे उतर रहे थे. तभी अजान की आवाज सुनकर सीढ़ी पर बैठकर सजदा करने की कोशिश की.

6. इस दौरान हुमायूं लड़खड़ाकर सीढ़ियों से गिर गए. उनके सिर पर गहरी चोट लगी और मौत हो गई. हुमायूं को दिल्ली में दफनाया गया.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.