तोता कैसे कर लेता है इंसान की आवाज की नकल

तोते में इंसानों की बोली की नकल करने की क्षमता होती है, लेकिन क्या कभी आपने इस बारे में जानना चाहा कि आखिर तोता इंसानों की आवाज कैसे निकाल लेता है?

-------------------------------------

-------------------------------------

इस रहस्य को जानने के लिए वैज्ञानिकों ने वर्षों तक इस पर रिसर्च की है. आइए जानें कि इस रिसर्च में क्या निकलकर सामने आया.

-------------------------------------

प्‍लॉस वन जर्नल में छपे आर्टिकल के मुताबिक वैज्ञानिकों की एक टीम ने तोते के दिमाग में एक महत्‍वपूर्ण सरंचनात्‍मक अंतर ढूंढा, जो उसकी इस खूबी के बारे में बहुत कुछ बताता है.

-------------------------------------

तोते के दिमाग में एक ऐसा केंद्र होता है, जो वोकल लर्निंग को कंट्रोल करता है. इसे 'कोर' कहा जाता है.

वहीं, तोते में एक बाहरी रिंग होती है, जो वोकल लर्निंग में बहुत हेल्पफुल होती है, जिस शेल भी कहते हैं.

-------------------------------------

शोधकर्ताओं ने पाया कि इनकी कुछ प्रजातियों में इस रिंग का साइज ज्‍यादा बड़ा होता है.

-------------------------------------

ऐसे तोते ज्यादा अच्छे तरीके से इंसानों की तरह बोल पाते हैं. इस स्टडी के मुताबिक न्‍यूजीलैंड में पाई जाने वाली तोतों की सबसे पुरानी प्रजाति 'कीया' में भी यह शेल पाया जाता है.  

-------------------------------------