अमेरिकी राष्ट्रपति जिस भी देश की यात्रा पर जाते हैं, वहां वो अपनी ही गाड़ी में सफर करते हैं यानी उनकी कार अमेरिका से उस देश में पहुंचाई जाती है.
-------------------------------------
अमेरिकी राष्ट्रपति की कार का नाम है 'द बीस्ट', जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार भी माना जाता है. इस पर न तो गोली और न ही बम -बारूद का असर होता है.
-------------------------------------
'द बीस्ट' के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें सैन्य ग्रेड ऑर्मर मिलता है जो 5 इंच मोटा है. इस कार के डोर 8 इंच मोटे हैं.
-------------------------------------
इस कार के विंडोज भी काफी दमदार हैं. इनमें कांच और पॉली कार्बोनेट की पांच परतें भी हैं जो इतनी मजबूत हैं कि गोलियों का भी सामना कर सकती हैं.
-------------------------------------
अमेरिकी राष्ट्रपति की यह कार बम हमलों को भी झेल सकती है. इस कार को बम हमलों से बचाने के लिए इसके चेसिस को अतिरिक्त स्टील प्लेटों के जरिए मजबूत किया गया है.
-------------------------------------
अगर किसी हमले या विस्फोट की स्थिति में इस कार के टायर खराब भी हो गए तो भी इसे चलने में कोई परेशानी नहीं होगी.
-------------------------------------
कार के अंदर कुल चार लोग बैठ सकते हैं. इसमें ग्लास पार्टीशन भी है जो एक स्विच से ऑपरेट होता है और वह स्विच सिर्फ राष्ट्रपति को दिया जाता है.
-------------------------------------
कार के बूट वाले हिस्से में अग्निशमन सिस्टम, आंसू गैस और स्मोक-स्क्रीन डिस्पेंसर भी है.