(Photos Credit: AI)
राणा सांगा भारत के सबसे महान और वीर योद्धाओं में से एक थे. उनके आगे बड़े-बड़े राजा महाराजा पानी कम थे.
राणा सांगा अपनी वीरता और साहस के लिए जाने जाते थे. बाबर भी राणा सांगा से भय खाता था.
राणा सांगा की मौत को लेकर कई थ्योरी चलती हैं. आखिर राणा सांगा की मौत कैसे हुई थी? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. राणा सांगा का जन्म 12 अप्रैल 1482 को हुआ था. उनके पिता का नाम राणा रायमल और माता रतन कवर थीं.
2. राणा सांग चित्तौड़ के राजा थे. उन्होंने अपनी जिंदगी में 80 से ज्यादा युद्ध लड़े. वो अपने युद्ध कौशल के लिए जाने जाते थे.
3. राणा सांगा पर इब्राहिम लोदी ने हमला किया था. तब राणा सांगा ने उसे बुरी तरह से हराया था.
4. बाबर को शुरू में राणा सांगा से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन खानवा के युद्ध में राणा सांगा की हार हुई.
5. राणा सांगा अपनी एक आंख, एक हाथ और छाती पर कई घावों के बावजूद लड़ते रहे थे. उनकी मौत कालपी के पास बीमारी की वजह से हुई थी.
6. कहा ये भी जाता है कि राणा सांगा बाबर के खिलाफ योजना बना रहे थे. उससे पहले कुछ सरदारों ने राणा सांगा को जहर दे दिया. इससे उनकी मौत हो गई.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.