रतन टाटा को कैसे रखा जाए याद?

(Photos Credit: Unsplash)

बिजनेस टायकून रतन टाटा का बुधवार को निधन हो गया. वे 86 साल के थे. दुनियाभर के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

रतन टाटा ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो चाहते हैं कि लोग उन्हें ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखे जो बदलाव लेकर आया. 

रतन टाटा ने कहा था, मैं चाहूंगा कि मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद रखा जाए जिसने बदलाव लाया, इससे कुछ अधिक नहीं और ना ही इससे कुछ कम.

रतन टाटा बेशक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके व्यक्तित्व, आदर्श और अनमोल विचारों से भविष्य की पीढ़ियां भी प्रभावित होंगी.

पीएम मोदी से लेकर मुकेश अंबानी तक हर कोई उनके योगदान को याद कर रहा है.

रतन टाटा ने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया.

रतन टाटा को पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.