((Photo Credit: Instagram)
अभिनव अरोड़ा कभी अपनी भक्ती तो कभी कॉन्ट्रोवर्सीज़ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
वह भारत के सबसे युवा स्पिरिचुअल स्पीकर माने जाते हैं. और इसकी वजह से उनका जीवन भी तेजी से बदला है.
अभिनव अरोड़ा एक 10 वर्षीय आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर हैं, जो दिल्ली से हैं.
उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 10 लाख फॉलोअर हैं, जहां वह हिंदू त्योहारों को मनाने, हिंदू ग्रंथों को पढ़ने और धार्मिक गुरुओं से मिलने के वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं.
अभिनव अरोड़ा को भारत के सबसे युवा आध्यात्मिक वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सम्मानित किया गया है.
वह उद्यमी, लेखक और TEDx स्पीकर तरुण राज अरोड़ा के बेटे हैं. तरुण पहले फालूदा एक्सप्रेस नाम का आइस क्रीम बिजनेस चलाते थे.
अभिनव को "बाल संत" के नाम से भी जाना जाता है. वह अपने आप को बलराम मानते हैं. और श्रीकृष्ण को अपने छोटे भाई के रूप में पूजते हैं.
अभिनव का दिन सुबह 3:30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर 'माला जाप' से शुरू होता है, फिर वह घर में पूजा करते हैं और 6:30 बजे तुलसी पूजा परिक्रमा करते हैं.
बात करें कमाई की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनव अरोड़ा की नेट वर्थ पांच करोड़ रुपए है.