कितने अमीर हैं नायब सिंह सैनी?

Image Credit: PTI

नायब सिंह सैनी अंबाला जिले के मिर्जापुर माजरा गांव के रहने वाले हैं. वह कुरुक्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं.

बीजेपी ने उनकी ही अगुवाई में हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करते हुए तीसरी बार सरकार बनाई

पिता तेलुराम के बेटे नायब का जन्म 25 जनवरी 1970 को हुआ. उन्होंने 2010 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की.

नायब सिंह सैनी की संपत्ति की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 5.80 करोड़ रुपये है जबकि उन पर 74.82 लाख रुपये का कर्ज है.

विधानसभा चुनाव से पहले सिर्फ  1.75 लाख रुपये का कैश था.पत्नी के पास 1.40 लाख रुपये की नकदी थी. 

वहीं 36 लाख की संपत्ति बच्चों के नाम हैं. सैनी के पीएफ अकाउंट में 8,85,592 रुपये का इन्वेस्टमेंट भी कर रखा हैं.

वर्तमान मुख्यमंत्री सैनी के पास 65 लाख रुपए की खेती की जमीन है. उनके पास दो लाख रुपए के जेवर, जबकि पत्नी के पास 6.5 लाख के जेवर हैं.

कार कलेक्शन की बात करें तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक नायब सिंह सैनी के नाम पर तीन कारें हैं. 

इन गाड़ियों में दो टोयोटा इनोवा और एक टोयोटा क्वालिस कार शामिल है.