कितने अमीर हैं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल?

Photos: Pixabay/Pexels

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बहुत कम उम्र में ही बहुत सारी शोहरत कमा ली है. 

उनकी इस शोहरत का असर क्रिकेट से होने वाली उनकी कमाई पर भी दिखता है.

जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल की नेट वर्थ 32 करोड़ रुपए से ज्यादा है. 

गिल ने 2019 में अपने लिए एक रेंज रोवर वेलर खरीदी थी. जिसकी कीमत करीब 89 लाख रुपए है. 

इसके अलावा गिल के पास एक महिंद्रा थार भी है, जो उन्हें आनंद महिन्द्रा ने 2021 में गिफ्ट की थी. वह एक मरसिडीज़ बेन्ज़ ई350 के भी मालिक हैं.

गिल की कमाई का एक बड़ा हिस्सा बीसीसीआई के साथ उनके कॉन्ट्रैक्ट से आता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत बीसीसीआई उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपए देता है. 

इसके अलावा मैच फीस मिलाकर गिल कुल 10-12 करोड़ रुपए सालाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कमाते हैं. 

बात करें आईपीएल की तो यहां गिल आठ करोड़ रुपए हर सीजन कमाते हैं.

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, अपनी लोकप्रियता की वजह से गिल नाइकी, जेबीएल और जिलेट जैसी कई कंपनियों के ब्रांड अंबैसडर भी बन गए हैं.