(Photos: Getty)
अगर आप रोड पर कार लेकर जा रहे हैं तो उसके लिए सबसे जरूरी ड्राइविंग लाइसेंस का साथ होना हैं.
अगर आप भी RTO ऑफिस के चक्कर लगाए बिना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो हम बता दें कि ये बिलकुल मुमकिन है.
दरअसल, सड़क परिवहन मंत्रालय की तरफ से आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुविधा दी जाती है.
इस सुविधा के जरिए आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
इसके लिए आपको पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर जाएं.
इसे बाद ड्रॉप डाउन लिस्ट से अपना स्टेट चुनें और फॉर्म में दी गई सभी जानकारियां भरें.
इसके बाद अपना आईडी, एड्रेस प्रूफ, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और डिजिटल साइन को अपलोड कर दें.
आगे आप टेस्ट ड्राइव की डेट सिलेक्ट करें. फिर आप ऑनलाइन मोड में फीस जमा करें.
एप्लिकेशन के बाद अगर आप टेस्ट ड्राइव में पास हो गए तो आपका डीएल जल्द ही बनकर आपके एड्रेस पर आ जाएगा.