AC चलने वाले सावधान! भूलकर भी न करें ये गलतियां

(Photo Credit: Meta AI)

गर्मी का महीना शुरू हो चुका है. यदि आपके भी घर और ऑफिस में एसी लगा है तो हम कुछ सावधानियों के बारे में बता रहे हैं. इनपर जरूर अमल करें.

यदि आपके घर में पुरानी एसी है तो उसे पूरे दिन नहीं चलाएं. ऐसा करने से एसी में शॉर्ट सर्किट होने का खतरा बना रहता है. ऐसा होने पर पूरा घर जलकर खाक हो सकता है.

AC की साफ-सफाई पर ध्यान दें. एयर फिल्टर को 15 दिनों में साफ जरूर करें. फिल्टर गंदा होने पर हवा का फ्लो सही से नहीं होगा. ऐसे में एसी अधिक गर्म हो सकती है.

अधिकांश लोग एसी की बाहरी यूनिट की सफाई को इग्नोर कर देते हैं. ये आग लगने की वजह हो सकती है.

गंदगी, धूल-मिट्टी, पत्ते आदि गिरने से कंडेन्सर कॉइल्स का रास्ता जाम हो जाता है. इससे एसी सही से काम नहीं करती और अधिक गर्म होती है. आप इसे सर्विसिंग कराकर साफ कराएं या फिर पाइप के जरिए पानी स्प्रे करें.

एसी के ऊपर ऐसी कोई चीज न रखें जो ज्वलनशील हो. एसी के घर में ऐसी जगह पर फिट न कराएं जहां उससे निकलने वाली हीट और गर्म हवा सही से बाहर न निकल सके.

एसी चलाने के लिए एक्सटेंशन कॉर्ड का इस्तेमाल न करें. AC यूनिट को सर्किट की जरूरत होती है. एक्सटेंशन कॉर्ड के यूज से सर्किट ओवरलोड होकर गर्म हो सकता है. इससे आग लगने की संभावना रहती है.

यदि आपने एसी की सर्विसिंग नहीं कराई तो जरूर करा लें. पुरानी एसी की गैस, लीकेज, तार, पार्ट-पुर्जों के फंक्शन को सही से चेक करा लें. एसी की कूलिंग क्षमता की जांच करा लें. 

यदि एसी का आउटर यूनिट बालकनी या फिर छत पर डायरेक्ट धूप में रखा हुआ है तो उसे कवर कर दें.