एटीएम फ्रॉड से कैसे बचें… यहां जानिए आप

एटीएम फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम  ने जानकारी साझा की है. इसमें एटीएम कार्ड को अनजान शख्स को नहीं देने की बात की गई है.

आप कभी भी एटीएम से पैसे निकालते समय किसी अजनबी की मदद नहीं लें. कोई परेशानी आ रही हो या कुछ समझ में नहीं आ रहा हो तो बैंक के गार्ड से पूछ लें. 

आप अपने एटीएम का पिन या फिर सीवीवी कोड किसी को न बताएं. समय-समय पर पिन नंबर बदलते रहें.

अपने एटीएम की जानकारी किसी भी प्लेटफॉर्म पर डालने से पहले उस वेबसाइट या प्लेटफॉर्म के प्रामाणिक होने का पता कर लें.

रुपए निकालने के लिए ऐसे एटीएम का इस्तेमाल करें, जिसमें कैमरा लगा हो और भीड़ वाली जगहों पर हो. सुनसान जगहों पर स्थित एटीएम से पैसे निकालने से बचें. 

अपना पिन नंबर डालते समय की पैड को अपने दूसरे हाथ से जरूर छुपाएं. पिन अपना या किसी परिचित के जन्मदिन या फोन की पहली या आखिरी डिजिट रखने से बचें.

एटीएम से रुपए निकालने के बाद अपने बैंक स्टेटमेंट को जरूर देखें. किसी अनधिकृत ट्रांजैक्शन की स्थिति में बैंक को तुरंत सूचित करें.

किसी भी एटीएम मशीन के इस्तेमाल से पहले उसके आस-पास किसी अन्य डिवाइस या असामान्य चीज नोटिस करें. यदि ऐसा कुछ दिखे तो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल न करें.

यदि आप जहां एटीएम मशीन लगी हैं वहां अंदर या आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो तुरंत बाहर आ जाएं.