भारत में CBI हाई प्रोफाइल जॉब है. इसे बेस्ट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी माना जाता है .
कई लोग सीबीआई (CBI) में ऑफिसर के रूप में भर्ती होना चाहते हैं.
सीबीआई में ऑफिसर की दो तरह की कैटेगरी होती है. एक सीनियर और एक सब-ऑर्डिनेट ऑफिसर
सीनियर ऑफिसर में एसपी से लेकर डायरेक्टर रैंक के अधिकारी होते हैं, जो आईपीएस से आते हैं.
सब-ऑर्डिनेट ऑफिसर जैसे SI या इंस्पेक्टर SSC-CGL से आते हैं.
CBI का डायरेक्टर भी आईपीएस होता है जो डीजीपी लेवल का अफसर होता है
वहीं सीबीआई खुद भी भर्ती निकालती है, जो कांस्टेबल पोस्ट के लिए होती है.
SSC की सीजीएल परीक्षा 4-टियर होती है. जिसमें आपको दो ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टाइप और एक डिस्क्रिप्टिव टाइप परीक्षा देनी होती है.
SSC CGL से अगर आप सीबीआई ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री, आयु सीमा 20-30 वर्ष होनी चाहिए. अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं तो आपकी उम्र 20-30 साल, ओबीसी हैं तो 20-33 साल, एससी / एसटी हैं तो 20-35 साल उम्र होनी चाहिए.
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर की सैलरी 9300-34,800 रुपये प्रतिमाह और सीबीआई इंस्पेक्टर 4200 रूपये की ग्रेड सैलरी और इन-हैंड सैलरी 30 हजार से 70 हजार रुपये तक होती है.
सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के लिए कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड भी रखे गए हैं. जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए हाइट-165 सेमी, हिल्समेन और आदिवासियों के लिए हाइट में 5 सेमी छूट दी जाती है. छाती-76 सेमी और वजन मेडिकल टर्म्स के अनुसार होना चाहिए.
वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए हाइट- 150 सेमी और वजन हाइट और उम्र के हिसाब से मेडिकल टर्म्स के अनुसार होना चाहिए.