क्रिकेट में कैसे बनते हैं अंपायर

(Photo Credit: Pixabay, Pexels PTI and AI)

हमारे देश में क्रिकेट के खेल को खूब पसंद किया जाता है. कई लोग क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं. इस खेल को खेलने पर पैसे तो मिलते ही हैं, साथ में खूब ग्लैमर भी मिलता है. क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ियों के साथ अंपायर भी होते हैं.

क्या आपको पता है क्रिकेट में अंपायर कैसे बनते हैं और इन्हें सैलरी कितनी मिलती है. चलिए हम आपको बताते हैं.अंपायर बनने के लिए खिलाड़ी होना आवश्यक नहीं होता, लेकिन आपको क्रिकेट के रूल और इस खेल के बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए.

अंपायर बनने के लिए फिटनेस भी बहुत जरूरी होती है क्योंकि अंपायर को पूरे मैच के दौरान खड़े रहना पड़ता है. इसके साथ ही आपकी आईसाइट यानी देखने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए.

अंपायर बनने से पहले आपको क्रिकेट एसोसिएशन में अपना रजिस्ट्रशन कराना  होता है. स्टेट लेवल पर रजिस्ट्रशन हो जाने के बाद स्टेट लेवल के मैच में अंपायरिंग करने का मौका मिलता है.

इसके बाद अनुभव के आधार पर स्टेट एसोसिएशन आपका नाम बीसीसीआई के अंपायर के लिए आगे देता है.

बीसीसीआई अंपायर बनाने के लिए लेवल-1 की परीक्षा कराता है, जिसे पास करना जरूरी होता है. इसके बाद लेवल-2 की परीक्षा भी होती है.

इसके बाद कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट किए जाने के बाद वे बीसीसीआई में अंपायर बनाए जाते हैं. बीसीसीआई में अंपायरों को उनके अनुभव और सीनियरिटी के आधार पर अलग-अलग ग्रेड में बांटा जाता है. 

ग्रेड ए के अंपायरों को फर्स्ट क्लास मैचों में प्रतिदिन 40000 रुपए फीस दी जाती है. ग्रेड बी में अंपायर्स को प्रतिदिन तकरीबन 30000 रुपए मिलते हैं.

अंपायर के तौर पर यदि आपका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहता है तो आप आईसीसी के अंपायरों के पैनल में भी शामिल किए जा सकते हैं. आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायरों को प्रति मैच 1.50 से 2.20 लाख तक फीस दी जाती है.