मोबाइल पर नहीं दिखेंगे कोई भी Ads, ये है Block करने का तरीका

मोबाइल पर नहीं दिखेंगे कोई भी Ads, ये है Block करने का तरीका

स्मार्टफोन पर कई Ads नजर आते हैं, ये हमारे सर्च रिजल्ट, कंटेंट कंजम्पशन और दूसरी चीजों पर निर्भर करते हैं. लोग इससे बचने के तरीके खोजते रहते हैं. 

अगर आपके फोन पर कई तरह से विज्ञापन दिखाई देते हैं तो इन्हें आप नोटिफिकेशन ब्लॉक करके हटा सकते हैं.

इसके साथ ही बहुत से विज्ञापन किसी वेबसाइट, पेज और ऐप्स पर दिखाई देते हैं. इन ऐड्स को भी आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है. इसके लिए आपको फोन में कुछ सेटिंग करना होगा. 

फोन पर कोई भी Ads नहीं दिखाई दें इसके लिए आपको DND सेटिंग को चेंज करना होगा. 

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना होगा और यहां पर आपको  Wi-Fi & Internet के ऑप्शन पर टैप करना होगा. 

यहां पर आपको Private DNS का ऑप्शन दिखाई देगा, जो आमतौर पर ऑफ रहता है. इस पर आपको क्लिक करना होगा.

यहां पर आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे. आपको यहां पर ऑटोमेटिक और प्राइवेट DNS का ऑप्शन दिखाई देगा. 

मोबाइल पर Ads को ब्लॉक करने के लिए आपको प्राइवेट DND के ऑप्शन पर टैप करना होगा. 

इसे ऑन करने के बाद आपको फोन पर कोई भी Ads दिखाई नहीं देंगे.