स्पैम और फर्जी कॉल से पल में पाएं छुटकारा, बस करें ये काम

Photo Credits- Unsplash

आज के समय में मोबाइल एक बेहद ही जरूरी उपकरण है, जिसके बिना जीवन अधूरा सा लगता है.

लोग हर समय इसको साथ लेकर चलते हैं. लेकिन दिनभर में कई बार आने वाले स्पैम और फर्जी कॉल से परेशान भी हो जाते हैं. 

खासकर तब जब आप बिजी हों और फोन उठाने के बाद पता चले की स्पैम कॉल था.

ऐसे में हम मोबाइल की वो सेटिंग बता रहे हैं जिसको ऑन करते ही आपको स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिल जाएगा.

सबसे पहले फोन के कॉल सेटिंग में जाएं. यहां आपको ब्लॉक नंबर्स का ऑप्शन मिलेगा.

इसके बाद block calls from unknown Numbers वाला ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑन कर 

इसके बाद Block Spam and Scam Calls वाले ऑप्शन को भी ऑन कर लें.

ऐसा करने के बाद स्पैम कॉल्स खुद ब खुद ब्लॉक हो जाएंगी.