(Photos Credit: Meta AI/Unsplash
अगर आपको भी दिनभर आते हैं स्पैम कॉल्स तो आप अपने फोन सेटिंग्स में बदलाव करके या किसी दूसरी ऐप की मदद से छुटकारा पा सकते हैं.
फ़ोन की सेटिंग में बदलाव करें एंड्रॉइड फ़ोन में, फ़ोन ऐप या कॉलिंग ऐप में जाकर, तीन डॉट पर क्लिक करें. इसके बाद, सेटिंग पर क्लिक करें और कॉलर आईडी और स्पैम पर जाएं. यहां, स्पैम नंबर्स की पहचान करने वाली सेटिंग और स्पैम कॉल फ़िल्टर को ऑन करें. इससे, स्पैम कॉल्स ऑटोमैटिकली ब्लॉक हो जाएंगी.
कॉल-ब्लॉकिंग टूल का इस्तेमाल करें कई फ़ोन सर्विस प्रोवाइडर, कॉल-ब्लॉकिंग टूल देते हैं. इन टूल की मदद से, खास नंबरों को ब्लॉक किया जा सकता है.
फ़ोन ऐप का इस्तेमाल करें कई फ़ोन ऐप, जैसे ट्रूकॉलर, में स्पैम नंबरों का डेटाबेस होता है. इसकी मदद से, अनजान कॉल को पहचाना और ब्लॉक किया जा सकता है.
TRAI के DND ऐप का इस्तेमाल करें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक DND ऐप बनाया है. इसकी मदद से, स्पैम कॉल और टेक्स्ट को ब्लॉक किया जा सकता है.
1909 पर मैसेज भेजें 1909 नंबर पर मैसेज करके अपनी शिकायत दर्ज कराएं. इसके लिए, मैसेज में लिखें FULLY BLOCK.
स्पैम कॉल को पहचानना आसान नहीं है क्योंकि ये नंबर सामान्य मोबाइल नंबर से मिलते-जुलते होते हैं. इसलिए अगर गलती से आपने स्पैम कॉल को उठा लिया है तो कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.
अगर आपके पास कोई ऐसा फोन आता है, जिसमें कॉल करने वाला खुद या AI रिकॉर्डिंग के जरिए कोई नंबर दबाने के लिए कहे तो तुरंत फोन काट दें.
फोन कॉल में पूछे जा रहे किसी भी सवाल का जवाब न दें. खासकर उन सवालों का, जिसका जवाब "हां" या “ना” में दिया जा सकता है. अगर किसी अनजान कॉल को लेकर आपको कोई संदेह हो तो कभी भी पर्सनल जानकारी जैसे खाता नंबर, हॉबी, उम्र या पहचान से जुड़ी कोई जानकारी न दें.