By: Mrityunjay

Amazon से ऐसे करें ट्रेन की टिकट बुक

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी रेलवे टिकट बुक करने की सुविधा दे रहे है.

अमेजन के एंड्रॉयड ऐप से ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको वहां पर Train ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. 

जहां आपको जाना है वहां की डिटेल और तारीख एंटर करें. अगर आपको AC की टिकट बुक करना है तो नीचे दिए बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद Find Train पर क्लिक करें. 

अगले पेज पर आपको कई ट्रेन ऑप्शन मिल जाएंगे. इनमें से ट्रेन के नीचे की तरफ दिख रहे ट्रेवेल फीस पर क्लिक करें. 

सभी ऑप्शन को चुनने के बाद Proceed पर टैप करें. 

Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको Traveller Details का पेज ओपन होगा. उसमें अपनी डिटेल्स भरने के बाद नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Proceed To Review पर क्लिक करें. 

इसके बाद आपको अपने IRCTC के लॉगइन क्रिडेंशियल्स डालने होंगे. अगर आपका IRCTC का अकाउंट नहीं है तो आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं. 

Amazon पर भी IRCTC अकाउंट बनाने का विकल्प दिया गया है. 

जब आप IRCTC के लॉगइन क्रिडेंशियल्स से लॉगइन कर लेंगे तो आप अपने मुताबिक पेमेंट विकल्प को चुनकर भुगतान कर सकते हैं.