अगर आप वेटिंग टिकट के साथ ट्रेन में सफर कर रहे हैं और कोई सीट पाना चाहते हैं, तो उसे आप आसान तरीके से पा सकते हैं.
इसके लिए आपको यह देखना होगा कि किस डिब्बे में कौन-सी सीट खाली है और उसका क्या नंबर है.
ये जानने के लिए आको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आपको होम पेज पर बुक टिकट का टैब मिलेगा.
इसके ठीक ऊपर PNR स्टेटस और चार्ट वैकेंसी का टैब दिखाई देगा.
यहां पर जाकर आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्री की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम फिल करना होगा.
इसे सबमिट करने पर क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी दिखाई देगी.
यहां पर आप यह देख सकेंगे कि किस कोच में कौन सी सीट खाली है.
इसके बाद आप टीटीई के जरिए उस खाली सीट को अपने नाम अलॉट करा सकते हैं.