WhatsApp बैकग्राउंड में माइक्रोफोन एक्सेस कर रहा है या नहीं, ऐसे करें चेक

हाल में कई यूजर्स ने WhatsApp पर आरोप लगाया है कि उनका ऐप इस्तेमाल नहीं करने के दौरान भी बैकग्राउंड में माइक्रोफोन एक्सेस कर रहा है. 

एक ट्विटर इंजीनियर फोड डाबिरी ने एक स्क्रीनशॉट शेयर कर इसका दावा भी किया कि जब वह सो रहे थे तब WhatsApp लगाताप बैकग्राउंड में माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा था. 

आइये जानते हैं कि आप अपने फोन में किस तरह से चेक कर सकते हैं कि WhatsApp बैकग्राउंड में माइक्रोफोन एक्सेस कर रहा है या नहीं. 

माइक्रोफोन के एक्सेस को चेक करने के लिए आपको फोन की सेटिंग पर जाना होगा. 

इसके बाद आपको यहां पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाना होगा. 

फिर आपको माइक्रोफोन का यूज करने वाली सभी ऐप्स की टाइमलाइन को चेक करने के लिए माइक्रोफोन के ऑप्शन पर जाएं. 

यहां पर आप चेक कर सकते हैं कि क्या WhatsApp उस समय भी माइक्रोफोन का यूज कर रहा था आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. 

इसे चेक करने के लिए आपको देखना होगा कि आपका स्मार्टफोन Android 12 या उससे ऊपर के ओएस पर रन करा हो. 

इसके साथ ही आपको चेक करना होगा कि आपका WhatsApp माइक्रोफोन एक्सेस का साथ एक्टिव हो.