गर्मी से पहले फ्रिज को साफ कैसे करें?

(Photos Credit: Getty/Pixabay)

सर्दियां लगभग खत्म हो गई है. दिन में कड़ाके की धूप पड़ रही है. वहीं सुबह-शाम हल्की-हल्की ठंडक है.

मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. लोगों ने अब सर्दियों के कपड़े पैक करना शुरू कर दिया है.

गर्मी में हर किसी को ठंडक की जरूरत होती है. अब फिर से कई महीनों से बंद पड़े कूलर, एसी और फ्रिज शुरू हो जाएंगे.

गर्मियों में फ्रिज बड़ी काम की चीज होती है. सब्जी खराब नहीं होने देती है. साथ में पानी को भी ठंडा रखती है.

गर्मी शुरू होने से पहले फ्रिज को साफ करना जरूरी है. फ्रिज के साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.

1. फ्रिज की सफाई जरूरी है. फ्रिज साफ करने से पहले इसका प्लग निकाल दें. इससे करंट लगने का डर नहीं रहेगा.

2. फ्रिज को अच्छे से साफ करने के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी. फ्रिज को ठंडे की बजाय गर्म पानी से साफ करें.

3. फ्रिज की सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल करें लेकिन पानी नाम मात्र का इस्तेमाल करें. ज्यादा पानी से फ्रिज के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स खराब हो सकते हैं.

4. फ्रिज की सफाई किसी मुलायम कपड़े से करें. खुरदरे कपड़े से फ्रिज खराब होने का भी डर रहता है.

5. फ्रिज को साफ करने के बाद बहुत ज्यादा देर तक खुला न छोड़ें. ऐसा करने से फ्रिज के खराब होने का डर रहता है.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.