प्रदूषित हवा को नई जिंदगी दे सकते हैं आम लोग, फॉलो करें ये टिप्स

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने अपने रिवाइज्ड ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) में एक लिस्ट जारी की है, जिसमें लोगों को कुछ तरीके अपनाकर वायु गुणवता में सुधार लाने की सलाह दी गई है. 

आयोग ने हाल ही में GRAP उपायों को संशोधित किया है जो इस साल 1 अक्टूबर से लागू होंगे. CAQM ने नागरिक चार्टर को भी अपडेट किया है  जिसमें कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर जनता प्रदूषण को कम करने में मदद कर सकती है. 

स्टेज I- जब वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी  (AQI 201-300) में होती है: >अपने वाहनों के इंजन को ठीक रखें, टायरों में सही एयर प्रेशर मैंटेन करें. >आपके वाहनों का PUC सर्टिफिकेट अप-टू-डेट होना चाहिए और रेड लाइट पर इंजन ऑफ कर दें.

>प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हाइब्रिड वाहनों या ईवी का विकल्प चुनना चाहिए और 10/15 साल पुराने डीजल/पेट्रोल वाहनों को नहीं चलाना चाहिए. >ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और पटाखों से बचने के लिए पर्यावरण-अनुकूल तरीके से त्योहार मनाएं. खूली जगहों पर वेस्ट या गार्बेज डिस्पोज न करें.

स्टेज II- जब हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी (AQI 301-400) होती है: >पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें और पर्सनल व्हीक्ल कम से कम चलाएं. तकनीक का इस्तेमाल करके कम भीड़भाड़ वाले रास्ते लें.

>अपने ऑटोमोबाइल के एयर फिल्टर्स को समय-समय पर बदलते रहें. >अक्टूबर से जनवरी के महीनों के दौरान ठोस अपशिष्ट और बायोमास को खुले में जलाने और धूल पैदा करने वाली निर्माण गतिविधियों से बचें.

स्टेज III- AQI 'गंभीर' श्रेणी (AQI 401-450) में पहुंच जाए: छोटी दूरी के लिए पैदल चलें या साइकिल का उपयोग करें. ज्यादा क्लीनर कम्यूट मोड का विकल्प चुनें- राइड शेयर करें या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाएं. मुमकिन हो तो घर से काम करें.

हीटिंग के लिए कोल या लकड़ी न जलाएं. इलेक्ट्रिक हीटर्स का प्रयोग करें. जितना हो सके कम से कम बाहर निकलें. 

स्टेज IV के दौरान, जब हवा की गुणवत्ता 'गंभीर प्लस' श्रेणी (AQI 450 से ज्यादा) में हो तो बच्चों, बुजुर्गों और रेस्पिरेटरी, कार्डियोवस्कुलर, सेरेब्रोवस्कुलर या दूसरी पुरानी बीमारियों वाले लोगों को जितना संभव हो सके घर के अंदर रहना चाहिए.