एक साथ 2000 लोगों को कर सकते हैं WhatsApp मैसेज

WhatsApp ने पिछले साल अपना कम्युनिटी फीचर लेकर आया था. जिसकी मदद से आप एक साथ कई लोगों को मैसेज कर सकते हैं. 

इस फीचर की मदद से यूजर्स 100 ग्रुप्स को कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं. आइये जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है. 

इस फीचर की मदद से यूजर्स पड़ोसियों, स्कूल और अपने वर्कप्लेस की कम्युनिटी तैयार कर सकते हैं. 

इस फीचर की मदद से 2000 मेंबर्स तक को जोड़ा जा सकता है. इसे क्रिएट करने के लिए आपको WhatsApp पर नीचे दिखाई दे रहे आइकन पर टैप करना होगा. 

यहां पर दिखाई दे रहे New Community पर क्लिक करें. 

इसके बाद Community का नाम दर्ज करें. आप अपना स्वयं का डिस्क्रिप्शन और कम्यूनिटी आइकन भी जोड़ सकते हैं. 

ये सभी चीजें करने के बाद टिक मार्क पर क्लिक कर दें. इस तरह आप Whatsapp पर Community बना सकते हैं. 

इसमें आप ग्रुप्स को भी जोड़ सकते हैं या नया ग्रुप भी क्रिएट कर सकते हैं. वहीं, आप सिर्फ उन ही ग्रुप्स को ऐड कर सकते हैं, जिनके आप एडमिन हैं. 

इसे बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि Community के नाम की वर्ड लिमिट केवल 100 अक्षर ही है.