AI फोटो को ऐसे पहचानें

(Photo Credit: Meta AI)

आज के जमाने में आए दिन कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी आ रही है. इस समय पूरी दुनिया में AI का जादू चल रहा है. अब तो iPhone 16 में भी एआई आ गया है.

हर कोई एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चपेट में है. लोगों लिखने से लेकर फोटो के लिए भी एआई का सहारा ले रहे हैं.

एआई आपके मन मुताबिक फोटो जनरेट कर देता है. एआई की फोटो काफी अच्छी होती है. ये फोटो एकदम असली लगती हैं.

एआई से बनी फोटो को पहचानने के कुछ तरीके भी हैं. आइए जानते हैं एआई से बनी फोटो को कैसे पहचानें?

1. एआई से बनी फोटो रियल तो लगती हैं लेकिन उनमें कुछ कमी होती है. चेहरा सही न होना, हाथों की उंगलियों की संख्या और कान-नाक में भी कुछ कमी दिखने को मिलती है.

2. एआई से बनी फोटो का बैकग्राउंड भी अलग होता है. फोटो का बैकग्राउंड धुंधला या उसमें कुछ और कमी देखने को मिलती है.

3. एआई की फोटोज में स्किन, बाल और कपड़े एकदम अलग दिखाई देते हैं. इनको देखकर साफ समझ में आता है कि ये एआई से बनी फोटो है.

4. एआई फोटो एकदम साफ होती है. काफी चमकदार होती है. एआई की फोटो में कैमरा सेटिंग नहीं होती है तो सभी इसी तरह चमकदार दिखाई देती हैं.

5. एआई की फोटो को इमेज डिटेक्टर टूल्स से भी पहचाना जा सकता है. इन टूल्स में डीपवेयर स्कैनर और सेंसिटी आई शामिल है.

6. आजकल एआई जनरेट करने वाले फोटो एप्स अपना वॉटरमार्क देते हैं. खासकर फ्री एआई एप वाले. हालांकि पेड ऐप में ऐसे वॉटरमार्क नहीं होते हैं. 

7. कोई फोटो असली या नहीं, उसके लिए रिवर्स इमेज से पता लगा सकते हैं. इसके अलावा गूगल लेंस एप्लीकेशन से भी इसका पता लगाया जा सकता है.