क्या आप भी पैसे कमाना चाहते है शराब पीकर

(Photos: Getty)

एक आम इंसान जो शराब पीने की आदत रखता हो. वह केवल शराब के स्वाद का अंदाजा केवल उसके ब्रांड नेम से लगाता है.

साथ ही जो लोग शराब के शौकीन होते हैं वह शराब पीने के लिए काफी पैसा भी खर्च करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा करियर है जहां आपको शराब पीने के लिए पैसे देने नहीं बल्कि मिलते हैं.

चौंकने की जरूरत नहीं है. जिनता सुनने में यह अच्छा लगता है. उतना ही यह रिस्की भी है.

यह प्रोफाइल है एक वाइन टेस्टर का. यह प्रोफाइल किसी आम आदमी के लिए नहीं है. बल्कि इसमें लिए केवल वहीं लोग काम के हैं, जिन्हें अलग-अलग स्वाद की अच्छी पहचान है.

वह केवल वाइन को सूंघ कर ही उसके बारे में काफी हद तक बता देते हैं.

साथ ही वह वाइन का टेस्ट कर यह भी सुनिश्चित करते हैं कि लोगों के लिए यह सुरक्षित है या नहीं.

वाइन के केवल दो से चार सिप लेने के लिए ही वह महीने का 1-1.5 लाख रुपए कमा लेते हैं.