इन 8 तरीकों से बढ़ाएं Laptop की बैटरी लाइफ

लैपटॉप की ब्राइटनेस को कम रखकर इस्तेमाल करें. इससे आपके आंखों पर कम असर पड़ता है और आपके लैपटॉप की बैटरी अच्छा बैकअप देगा. 

अगर आप लैपटॉप में ब्लूटूथ और वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसे ऑफ करके रखें. बेवजह इन्हें ऑन रखने से बैटरी बैकअप पर असर पड़ता है. 

बहुत से लोग वायरलेस कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल करते हैं. जब इनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हो तो उन्हें डिस्कनेक्ट कर दें. हमेशा लैपटॉप से इन्हें कनेक्ट करके रखने से बैटरी बैकअप पर असर पड़ता है. 

लैपटॉप चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें. इससे लैपटॉप का बैटरी बैकअप सही रहेगा और डिवाइस के हार्डवेयर पार्ट्स भी सही तरीके से काम करते हैं. 

लैपटॉप को हमेशा हार्ड सरफेस पर रखकर चार्ज करें. असल में इसे बिस्तर या गुलगुले वाले जगह पर रखकर चार्ज करने से लैपटॉप ओवरहीट होने लगता है. जिसका असर बैटरी पर पड़ता है. 

लैपटॉप के फुल चार्ज होने के बाद चार्जर को डिस्कनेक्ट कर दें. लैपटॉप को दोबारा चार्ज तभी लगाएं जब बैटरी 20% से कम हो जाए. 

लैपटॉप को ओवर चार्ज नहीं करें. अपर आप ऐसा करते हैं तो आपके लैपटॉप की बैटरी 3 से 4 महीने में खराब हो सकती है. 

लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आप इसके पावर सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं. ये टिप्स भी लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने में मदद करता है.