चोरी या गुम हो चुके फोन का ऐसे लगाएं पता

स्मार्टफोन के चोरी या गुम होने की स्थिति में आपको बिना देरी किए दूसरी डिवाइस में Google Play Store से Find My device ऐप डाउनलोड करें. 

Find My device ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें. 

अब आपको इस ऐप में आपको अपना Gmail ID लॉगिन करें. जो आपके फोन में लॉगिन था. 

इस प्रोसेस की मदद से आप आसानी से अपने चोरी या गुम हो चुके फोन को ट्रैक कर सकते हैं. 

इस प्रोसेस में फोन का जीपीएस सिस्टम और मोबाइल दोनों ऑन होना चाहिए. 

अगर आपके फोन को चोर ने स्विच ऑफ कर दिया हो तो आप इस स्थिति में उसे ट्रैक नहीं कर पाएंगे. 

ऐसे में आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर फोन के चोरी या गुम होने की शिकायत दर्ज करवाएं.