लैपटॉप में ऐसे पता करें
WiFi का password
लैपटॉप में पासवर्ड देखने के लिए आपको Window + R बटन को एक साथ दबाना होगा. ऐसा करते ही आपके स्क्रीन पर Run Program ओपन हो जाएगा.
रन प्रोग्राम में आपको CMD टाइप करके एंटर बटन दबाना होगा. इसके बाद आपके सामने Command Prompt ओपन हो जाएगा.
यहां पर आपको netsh wlan show profile टाइप करना होगा. इसे टाइप करके इंटर करते ही आपके लैपटॉप में जितने भी WiFi पासवर्ड कनेक्ट हुए होंगे उनकी पूरी लिस्ट आ जाएगी.
इसके बाद आपको “netsh wlan export profile folder=D:\ key=clear कमांड टाइप करके एंटर दबाना होगा.
ऐसा करने के बाद जितने भी WiFi आपके लैपटॉप से कनेक्ट हुए होंगे उनके पासवर्ड D Drive में save हो जाएंगे.
पासवर्ड सिस्टम में सेव होने के बाद उसे देखने के लिए आपको MY PC पर जाकर D Drive ओपन करना होगा. यहां पर आपको सभी WiFi के नाम दिखाई देंगे.
अब आपको जिस भी WiFi का पासवर्ड देखना है उसके नाम के फाइल को ओपन कर लेना है.
इसके बाद आपको इसमें Key Material को खोजना होगा. उसके सामने आपको WiFi का पासवर्ड देखने को मिल जाएगा.