Ghibli इमेज फ्री में ऐसे बनाएं

(Photo Credit: Meta AI)

इस समय हर जगह Ghibli इमेज का क्रेज है. लोग सोशल मीडिया पर Ghibli स्टूडियो से इमेज तैयार कर शेयर कर रहे हैं. 

आपको मालूम हो कि Ghibli स्टूडियो एक जापानी कार्टून स्टाइल है और इसका जन्म इसी देश से हुआ है. 

यदि आप Ghibli स्टाइल इमेज नहीं बना पा रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कैसे फ्री में Ghibli इमेज बना सकते हैं.

आप अपनी तस्वीर को Ghibli स्टाइल में ChatGPT या Grok का इस्तेमाल करके आसानी से बना सकते हैं. ChatGPT पर Ghibli Style Images बनाने के लिए सबसे पहले ChatGPT की वेबसाइट या ऐप खोलें.

इसके बाद चैटबॉक्स के अंदर ‘+’ साइन पर क्लिक करके आप फोटो अपलोड कर सकते हैं.

फिर आपको प्रोम्प्ट देना होगा. फोटो प्रोम्प्ट में आने के बाद Ghiblify this या इस इमेज को Studio Ghibli थीम में बदलो लिख दें.

इसके बाद आपको Studio Ghibli स्टाइल में एक नई इमेज मिल जाएगी. इसे आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

आप Grok पर Ghibli Style AI Image बना सकते हैं. इसके लिए Grok वेबसाइट या X ऐप पर जाएं और Grok आइकन पर क्लिक करें.

मॉडल को Grok 3 सेलेक्ट करें. इसके बाद  पेपरक्लिप आइकन पर क्लिक करके अपनी इमेज अपलोड करें.

इसके बाद प्रोम्प्ट लिखें Ghiblify this image या इस इमेज को Studio Ghibli स्टाइल में कन्वर्ट करो. आपको Ghibli-स्टाइल में बदली हुई इमेज मिल जाएगी.