Photos: Pixabay
हर साल लाखों भारतीय रोजगार की तलाश में अरब देशों का रुख करते हैं.
कई लोग अरब देशों की मजबूत करेंसी के कारण वहां नौकरी करना चाहते हैं लेकिन इसे हासिल करने का तरीका नहीं जानते.
अगर आप किसी खाड़ी देश में संगठित या असंगठित क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नेटवर्किंग की जरूरत है.
आप ऐसे लोगों से जान-पहचान बढ़ाएं जो वहां रहते हैं, काम करते हैं या वहां संपर्क रखते हैं.
आप अच्छे ग्रूप और फॉरम ढूंढें जहां आपको नौकरी के लिए अच्छे ऑफर मिलें.
इसके अलावा आप ऐसी एजेंसियों के संपर्क में रहें जो अरब देशों में कंपनियों के लिए हायरिंग करते हैं.
बस इस बात का ध्यान रखें कि आप ऐसी ही एजेंसियों से जुड़ें जिन्हें विदेश मंत्रालय से मान्यता मिली हुई है.
गलत एजेंसी के चक्कर में आने से आप गलत कंपनी में फंस सकते हैं जो विदेशी सरजमीन पर आपका फायदा उठाना चाहेगी.
अगर आप एक हाई-एंड नौकरी ढूंढ रहे हैं तो अपना रेज़मे और लिंक्डइन प्रोफाइल भी बेहतर से बेहतर बनाकर रखें.
एक बार आपक इंटरव्यू में सफल हों और आपकी नौकरी लग जाए तो आप वीज़ा लेकर रोज़गार वाले देश में शिफ्ट हो सकते हैं.
कई बार नौकरी देने वाली कंपनियां भी अपने कर्मचारी की वीज़ा फॉर्मैलिटी पूरी कर देती हैं.